हलके फुल्के - विचार
हलके फुल्के – विचार
लोग कहते हैं प्यार से मीठी कोई चीज़
नहीं होती,
पर कम्बख्त वो ये क्यों भूल जाते हैं,
के मौत तो डाइबटीज से भी होती हैं l
दिल भरा था तो कोई सुनने वाला नहीं
था,
अब लोग पूछते हैं के बात क्या हुई l
बहुत जल्दी बदलते हैं लोग इस दुनिया
में,
बहुत वक़्त लगता हैं लोगो की यहाँ
फितरत समझने में l
कुछ लोग प्यार को अपनी ज़िन्दगी बना
लेते हैं,
और उन्हें जैसे ही अपने प्यार से प्यारी
कोई और मिले,
उसे अपना बना लेते हैं l
हम साथ थे उनके कुछ इस वजह से,
के वो बस वजह पूछते रह गए,
और हम साथ निभाते रह गए l
धन्यवाद्!
Comments